ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार एकदिनी कारोबार के लिए शारदा एनर्जी (Sarda Energy), टीवीएस मोटर्स (TVS Motor),केसोराम इंडस्ट्रीज (Kesoram Industries), सीएट (Ceat) और डिशमैन फार्मा (Dishman Pharma) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने शारदा एनर्जी(198.70) को 210.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 192.00 रुपये रखने के लिए कहा है। टीवीएस मोटर्स(365.60) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 380.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 354.00 रुपये होगा। केसोराम इंडस्ट्रीज(174.95) को 184.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदे के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 169.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने सीएट (1324.10) को 1375.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1294.00 रुपये का है। उन्होंने डिशमैन फार्मा(259.00) को 270.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 252.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 03 अक्टूबर 2016)
Add comment