शेयर मंथन में खोजें

पीएनबी, टाटा स्टील और वेदांत खरीदें : सिमी भौमिक

सिमी भौमिक

तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने बुधवार 04 अक्टूबर को एकदिनी कारोबार में पीएनबी (PNB), टाटा स्टील (Tata Steel) और वेदांत (Vedanta)  में खरीदारी की सलाह दी है।

उन्होंने पीएनबी(145.70) के लिए कहा है कि अगर यह शेयर 145.70 रुपये के स्तर पर बना रहता है तो इसे खरीदें। सिमी ने इसका लक्ष्य 147.50 148.80-149 और 150 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर  142.50 रुपये पर रखने की सलाह है। सिमी ने टाटा स्टील (391.15) के लिए कहा है कि अगर यह 387/386  रुपये के स्तर के ऊपर बना रहता है तो इसे खरीदने की सलाह दी है। इसका लक्ष्य 396, 399 और 403 रखने की सलाह दी है। घाटा काटने का स्तर 384.00 रुपये । वेदांत के लिए उन्होंने कहा है कि जबतक यह 185/184 रुपये के स्तर पर बना रहे इसे खरीदें। सिमी ने इसका लक्ष्य  189.80, 191 और 193-95 रुपये रखा है। सौदा काटने का लक्ष्य 183 रुपये रहेगा।

स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 05 अक्टूबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"