ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार एकदिनी कारोबार के लिए एक्शन कंस्ट्रक्शन (Action Construction), नव भारत वेंचर्स (Nava Bharat Ventures),शेषशायी पेपर (Seshasayee Paper), सेंचुरी टेक्सटाइल्स (Century Textiles) और रेमंड (Raymond) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने एक्शन कंस्ट्रक्शन(56.20) को 62.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 54.00 रुपये रखने के लिए कहा है। नव भारत वेंचर्स(148.50) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 157.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 144.00 रुपये होगा। शेषशायी पेपर(727.55) को 765.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदे के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 705.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने सेंचुरी टेक्सटाइल्स(1023.90) को 1075.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 993.00 रुपये का है। उन्होंने रेमंड (643.05) को 660.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 634.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 02 नवंबर 2016)
Add comment