तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने गुरुवार 12 जनवरी के एकदिनी कारोबार में एलआईसी हाउसिंग (LIC Housing), पेट्रोनेट (Petronet) और मारुति (Maruti) में खरीदारी की सलाह दी है।
उन्होंने एलआईसी हाउसिंग(532.85) को गिरावट आने पर खरीदने की सलाह दी है। सिमी ने इसके लक्ष्य 536/537, 539 और 544 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 527 रुपये पर रखने की सलाह है। सिमी ने पेट्रोनेट(365.90) को भी गिरावट आने पर खरीदने की सलाह दी है। इसका लक्ष्य 369, 371 और 373-75 रखने की सलाह दी है। घाटा काटने का स्तर 361 रुपये। इसके अलावा उन्होंने मारुति(5762.35) को गिरावट आने पर खरीदने की सलाह दी है। सिमी ने इसका लक्ष्य 5785, 5799-5805 और 5815-5825 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 5735 रुपये पर रखने की सलाह है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 11 जनवरी 2016)
Add comment