तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने बुधवार 18 जनवरी के एकदिनी कारोबार में यूनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirits) और सैटिन क्रेडिटकेयर (Satin Creditcare) में खरीदारी की सलाह दी है।
उन्होंने यूनाइटेड स्पिरिट्स(2085.15) को खरीदने की सलाह दी है। सिमी ने इसके लक्ष्य 2,120, 2,138 और 2,156 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 2,055 रुपये पर रखने की सलाह है। सिमी ने सैटिन क्रेडिटकेयर(358.60) को भी खरीदने की सलाह दी है। इसका लक्ष्य 364, 367 और 372 रखने की सलाह दी है। घाटा काटने का स्तर 352 रुपये।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 17 जनवरी 2016)
Add comment