ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार के एकदिनी कारोबार के लिए एलऐंडटी फाइनेंस (L&T Finance), हिंदुस्तान ऑयल (Hindustan Oil), सीईएससी (CESC), बजाज ऑटो (Bajaj Auto) और सेंचुरी टेक्सटाइल्स (Century Textiles) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने एलऐंडटी फाइनेंस(98.15) को 102.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 96.00 रुपये रखने के लिए कहा है। हिंदुस्तान ऑयल(75.90) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 80.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 74.00 रुपये होगा। सीईएससी(736.25) को 762.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 717.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने बजाज ऑटो(2798.95) को 2,880.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 2,750.00 रुपये का है। उन्होंने सेंचुरी टेक्सटाइल्स(838.00) को 858.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 825.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 25 जनवरी 2017)
Add comment