ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार, 26 अप्रैल के एकदिनी कारोबार के लिए बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), टीटागढ़ वैगन्स (Titagarh Wagons), रैन इंडस्ट्रीज (Rain Inds), गोदरेज कंज्यूमर (Godrej Consumer) और बायोकॉन (Biocon) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने बजाज फाइनेंस(1341.70) को 1390.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1310.00 रुपये रखने के लिए कहा है। टीटागढ़ वैगन्स(124.80) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 132.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 120.00 रुपये होगा। रैन इंडस्ट्रीज(111.70) को 117.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 109.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने गोदरेज कंज्यूमर (1750.05) को 1800.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1720.00 रुपये का है। उन्होंने बायोकॉन(1165.45) को 1200.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1144.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 26 अप्रैल 2017)
Comments
बजाज फाइनेंस - 0.82% गिरा
टीटागढ़ वैगन्स - 4.73% उछला
रैन इंडस्ट्रीज - 1.03% मजबूत
गोदरेज कंज्यूमर - 0.33% टूटा
बायोकॉन - 1.00% गिरा