ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार (02 मई) के एकदिनी कारोबार के लिए कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank), नाल्को (NALCO), डेल्टा कॉर्प (Delta Corp), टूरिज्म फाइनेंस (Tourism Finance) और भारत फोर्ज (Bharat Forge) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने कर्नाटक बैंक(163.75) को 172.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 159.00 रुपये रखने के लिए कहा है। नाल्को(68.60) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 73.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 66.00 रुपये होगा। डेल्टा कॉर्प(159.35) को 166.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 155.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने टूरिज्म फाइनेंस (93.75) को 97.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 92.00 रुपये का है। उन्होंने भारत फोर्ज(1144.00) को 1180.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1120.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 29 अप्रैल 2017)
Add comment