ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार (09 मई) के एकदिनी कारोबार के लिए चंबल फर्टिलाइजर्स (Chambal Fertilisers), डीएलएफ (DLF), एस्सेल प्रोपैक (Essel Propack), एरोज इंटरनेशनल (Eros International) और साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने चंबल फर्टिलाइजर्स(118.70) को 124.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 115.00 रुपये रखने के लिए कहा है। डीएलएफ(196.85) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 206.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 190.00 रुपये होगा। एस्सेल प्रोपैक(274.05) को 284.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 267.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने एरोज इंटरनेशनल (229.00) को 238.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 224.00 रुपये का है। उन्होंने साउथ इंडियन बैंक(25.75) को 27.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 25.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 09 मई 2017)
Comments
चंबल फर्टिलाइजर्स - 1.68% चढ़ा
डीएलएफ - 2.13% मजबूत
एस्सेल प्रोपैक - 1.29% टूटा
एरोज इंटरनेशनल - 2.82% चढ़ा
साउथ इंडियन बैंक - 1.36% की मजबूती