ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार के एकदिनी कारोबार के लिए सिंजीन इंटरनेशनल (Syngene International), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) और एचडीएफसी (HDFC) के शेयर खरीदने, टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयर बेचने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने सिंजीन इंटरनेशनल(604.05) को 617.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 593.00 रुपये रखने के लिए कहा है। बजाज फाइनेंस(1643.80) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 1618.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 1615.00 रुपये होगा। अरबिंदो फार्मा(607.30) को 626.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 590.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने एचडीएफसी (1805.45) को 1848.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1770.00 रुपये का है। उन्होंने टेक महिंद्रा(590.35) को 575.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 602.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 14 फरवरी 2018)
Add comment