ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार के एकदिनी कारोबार के लिए कल्याणी स्टील्स (Kalyani Steels), स्ट्राइड्स शासुन (Strides Shasun), हिमतसंग्का सीड (Himatsingka Seide) के शेयर खरीदने और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), इंद्रप्रस्थ गैस (Indraprastha Gas) के शेयर बेचने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने कल्याणी स्टील्स (315.80) को 333.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 303.00 रुपये रखने के लिए कहा है। स्ट्राइड्स शासुन (711.55) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 732.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 695.00 रुपये होगा। हिमतसंग्का सीड (345.65) को 358.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 336.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने रिलायंस इंडस्ट्रीज (911.80) को 890.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ बेचने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 930.00 रुपये का है। उन्होंने इंद्रप्रस्थ गैस (298.30) को 291.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 303.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 16 मार्च 2018)
Add comment