ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार 24 अप्रैल के एकदिनी कारोबार के लिए सालासर टेक्नो (Salasar Techno), हिकाल (Hikal), ऐस्ट्रा माइक्रोवेव (Astra Microwave), ओबेरॉय रियल्टी (Oberoi Realty) और बजाज इलेक्ट्रिकल्स (Bajaj Electricals) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने सालासर टेक्नो (392.70) को 408.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 380.00 रुपये रखने के लिए कहा है। हिकाल (259.50) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 269.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 252.00 रुपये होगा। ऐस्ट्रा माइक्रोवेव (87.90) को 95.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 83.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने ओबेरॉय रियल्टी (577.15) को 593.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 564.00 रुपये का है। उन्होंने बजाज इलेक्ट्रिकल्स (682.00) को 703.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 665.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 24 अप्रैल 2018)
Add comment