तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने 07 मई के एकदिनी कारोबार में माइंडट्री (Mindtree) और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
सिमी ने माइंडट्री को 1,000 रुपये के ऊपर रहने तक खरीदें। उनकी सलाह है कि इस सौदे में 1025, 1032 और 1040 रुपये के लक्ष्य और घाटा काटने का स्तर 995 रुपये रखें।
कोटक महिंद्रा बैंक के लिए सिमी की सलाह है कि इसे कुछ नीचे आने पर 1230-1225 रुपये के स्तरों पर खरीदें और 1,220 रुपये पर घाटा काटने का स्तर रखें। इस सौदे का लक्ष्य 1240, 1248 और 1254-58 रुपये रखने के लिए कहा गया है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 07 मई 2018)
Add comment