तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने मंगलवार, 31 जुलाई के एकदिनी कारोबार में कोलगेट पामोलिव (Colgate Palmolive) और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
सिमी ने कहा है कि कोलगेट पामोलिव को 1120/1115 रुपये के करीब खरीदें। उनकी सलाह है कि इस सौदे में 1137, 1145 और 1154 रुपये के लक्ष्य और घाटा काटने का स्तर 1110 रुपये रखें।मारुति सुजुकी के लिए सिमी की सलाह है कि इसे 9375-9365 रुपये के करीब खरीदें और 9,340 रुपये पर घाटा काटने का स्तर रखें। इस सौदे में लक्ष्य 9395, 9420 और 9435-50 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 31 जुलाई 2018)
Add comment