तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने सोमवार, 22 अक्टूबर के एकदिनी कारोबार में ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन कंज्यूमर (Glaxosmithkline Consumer) और हैवेल्स इंडिया (Havells India) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
सिमी ने कहा है कि ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन कंज्यूमर को 7060-7050 रुपये के आस-पास खरीदें। उनकी सलाह है कि इस सौदे में शुरुआत में 7100-7125 रुपये और फिर 7170-7200 के लक्ष्य तय करें और घाटा काटने का स्तर 7000/6985 रुपये रखें।हैवेल्स इंडिया के बारे में सिमी की सलाह है कि इसे 595-592 रुपये के करीब खरीदें और 580/577 रुपये पर घाटा काटने का स्तर रखें। इस सौदे में लक्ष्य 613 और 620-625 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 22 अक्टूबर 2018)
Add comment