ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार (14 दिसंबर) के एकदिनी कारोबार के लिए इंडियन ऑयल (Indian Oil), बीईएमएल (BEML), उज्जीवन फाइनेंशियल (Ujjivan Financial), शक्ति पंप्स (Shakti Pumps) के शेयर खरीदने और भारत फोर्ज (Bharat Forge) के शेयर बेचने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने इंडियन ऑयल (137.20) को 142.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 134.00 रुपये रखने के लिए कहा है। बीईएमएल (785.35) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 810.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 770.00 रुपये होगा। उज्जीवन फाइनेंशियल (245.60) को 253.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 240.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने शक्ति पंप्स (426.15) को 445.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 413.00 रुपये का है। उन्होंने भारत फोर्ज (508.55) को 428.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 525.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 14 दिसंबर 2018)
Add comment