तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने बुधवार, 19 दिसंबर के एकदिनी कारोबार में बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation) और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
सिमी ने कहा है कि बजाज फाइनेंस को 2,530-2,520 रुपये के करीब खरीदें। उनकी सलाह है कि इस सौदे में 2,550, 2,565 और 2,575-80 रुपये के लक्ष्य और घाटा काटने का स्तर 2,500/2,490 रुपये रखें।इंटरग्लोब एविएशन के लिए सिमी की सलाह है कि इसे 1,105-1,100 रुपये के करीब खरीदें और 1,090/1,085 रुपये पर घाटा काटने का स्तर रखें। इस सौदे में लक्ष्य 1,122, 1,134 और 1,145-50 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के लिए सिमी की सलाह है कि इसे 770-767 रुपये के करीब खरीदें और 760/58 रुपये पर घाटा काटने का स्तर रखें। इस सौदे में लक्ष्य 778, 783 और 787 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 19 दिसंबर 2018)
Add comment