एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार (11 मार्च) के एकदिनी कारोबार के लिए सीक्वेंट साइंटिफिक (Sequent Scientific), गोदरेज इंडस्ट्रीज (Godrej Industries), आरबीएल बैंक (RBL Bank), गृह फाइनेंस (GRUH Finance) और जस्ट डायल (Just Dial) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने सीक्वेंट साइंटिफिक (72.70) को 77.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 70.00 रुपये रखने के लिए कहा है। गोदरेज इंडस्ट्रीज (511.10) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 520.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खऱीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 505.00 रुपये होगा। आरबीएल बैंक (638.10) को 650.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 628.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने गृह फाइनेंस (266.90) को 277.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खऱीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 259.00 रुपये का है। उन्होंने जस्ट डायल (557.25) को 575.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 544.00 रुपये पर रखने के लिए कहा है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 11 मार्च 2019)
Add comment