तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने शुक्रवार, 29 मार्च के एकदिनी कारोबार में बालकृष्ण इंडस्ट्रीज (Balkrishna Industries), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), यूपीएल (UPL) और यस बैंक (Yes Bank) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
सिमी ने कहा है कि बालकृष्ण इंडस्ट्रीज को 990-985 रुपये के करीब खरीदें। उनकी सलाह है कि इस सौदे में 1,005, 1,015 और 1,030 रुपये के लक्ष्य और घाटा काटने का स्तर 977/975 रुपये रखें।रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए सिमी की सलाह है कि इसे 1,357-1,355 रुपये के करीब खरीदें और 1,348/1,345 रुपये पर घाटा काटने का स्तर रखें। इस सौदे में लक्ष्य 1,367, 1,374 और 1,380 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है।
यूपीएल के लिए सिमी की सलाह है कि इसे 927-925 रुपये के करीब खरीदें और 920/917 रुपये पर घाटा काटने का स्तर रखें। इस सौदे में लक्ष्य 935, 939-41 और 945-48 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है।
यस बैंक के लिए सिमी की सलाह है कि इसे 276-274 रुपये के करीब खरीदें और 268/266 रुपये पर घाटा काटने का स्तर रखें। इस सौदे में लक्ष्य 279, 284 और 287-90 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 28 मार्च 2019)
Add comment