एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार, 04 जून के एकदिनी कारोबार के लिए इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), टीवीएस मोटर (TVS Motor), सिप्ला (Cipla), एचडीएफसी (HDFC) और ग्रेफाइट इंडिया (Graphite India) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने इंडसइंड बैंक (1,662.65) को 1,710.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1,627.00 रुपये रखने के लिए कहा है। टीवीएस मोटर (499.45) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 518.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 487.00 रुपये होगा। सिप्ला (568.25) को 580.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 559.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने एचडीएफसी (2230.45) को 2,270.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 2198.00 रुपये का है। उन्होंने ग्रेफाइट इंडिया (409.70) को 425.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 398.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 04 जून 2019)
Add comment