एयूएम कैपिटल (AUM Capital) के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार (28 जून) के एकदिनी कारोबार के लिए बॉम्बे बर्मा (Bombay Burmah), एम्फैसिस (MphasiS), एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस (HDFC Life Insurance), रेडिको खेतान (Radico Khaitan) और ब्रिगेड एंटरप्राइजेज (Brigade Enterprises) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने बॉम्बे बर्मा (923.75) को 960.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 900.00 रुपये रखने के लिए कहा है। एम्फैसिस (986.10) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 1,005.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 974.00 रुपये होगा। एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस (455.15) को 475.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 438.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने रेडिको खेतान (325.70) को 335.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 319.00 रुपये का है। उन्होंने ब्रिगेड एंटरप्राइजेज (261.80) को 274.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 252.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 28 जून 2019)
Add comment