एयूएम कैपिटल (AUM Capital) के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार (03 अक्टूबर) के एकदिनी कारोबार के लिए एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), रिलायंस निप्पॉन लाइफ (Reliance Nippon Life), सीमेंस (Siemens), एनएमडीसी (NMDC) और सन टीवी (Sun TV) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने एचडीएफसी बैंक (1248.50) को 1,265.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1234.00 रुपये रखने के लिए कहा है। रिलायंस निप्पॉन लाइफ (265.70) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 274.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 258.00 रुपये होगा। सीमेंस (1541.85) को 1,580.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1,513.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने एनएमडीसी (96.40) को 100 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 93.00 रुपये का है। उन्होंने सन टीवी (477.10) को 487.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 469.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 03 अक्टूबर 2019)
Add comment