एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार (02 नवंबर) के एकदिनी कारोबार के लिए टाटा मोटर्स (Tata Motors), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आयनॉक्स लीजर (INOX Leisure), जिंदल स्टील (Jindal Steel) और शंकर बिल्डिंग (Shankara Building) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने टाटा मोटर्स (174.90) को 182.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 170.00 रुपये रखने के लिए कहा है। एचडीएफसी बैंक (1240.05) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 1,260.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,225.00 रुपये होगा। आयनॉक्स लीजर (382.65) को 392.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 374.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने जिंदल स्टील (123.30) को 130.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 118.00 रुपये का है। उन्होंने शंकर बिल्डिंग (360.35) को 375.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 348.00 रुपये पर रखने के लिए कहा है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 02 नवंबर 2019)
Add comment