एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार (19 नवंबर) के एकदिनी कारोबार के लिए हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries), बंधन बैंक (Bandhan Bank), एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance), महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) और लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (219.35) को 230 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 210 रुपये पर रखने के लिए कहा है। बंधन बैंक (361.45) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 380 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 348 रुपये होगा। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (331.40) को 345 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 320 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (705.60) को 750 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 670 रुपये का है। उन्होंने लार्सन ऐंड टुब्रो (1,147.15) का शेयर 1,190 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1,110 रुपये पर रखने के लिए कहा है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 19 नवंबर 2020)
Add comment