एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार (25 नवंबर) के एकदिनी कारोबार के लिए डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज (Dr Reddys Laboratories), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) और वोल्टास (Voltas) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज (4910.95) को 5,000 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 4,845 रुपये पर रखने के लिए कहा है। आईसीआईसीआई बैंक (478.20) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 490 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 469 रुपये होगा। एचडीएफसी बैंक (1438.20) को 1,485 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1,400 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (225.95) को 237 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 218 रुपये का है। उन्होंने वोल्टास (778.30) का शेयर 800 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 759 रुपये पर रखने के लिए कहा है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 25 नवंबर 2020)
Add comment