एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार (01 दिसंबर) के एकदिनी कारोबार के लिए दीपक नाइट्राइट (Deepak Nitrite), अमारा राजा बैटरीज (Amara Raja Batteries), हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp), लौरस लैब्स (Laurus Labs) और डालमिया भारत (Dalmia Bharat) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने दीपक नाइट्राइट (865.05) को 900 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 842 रुपये पर रखने के लिए कहा है। अमारा राजा बैटरीज (946.45) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 985 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 920 रुपये होगा। हीरो मोटोकॉर्प (3,104.65) को 3,150 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 3,065 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने लौरस लैब्स (316.85) को 340 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 298 रुपये का है। उन्होंने डालमिया भारत (1,099.15) का शेयर 1,140 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1,167 रुपये पर रखने के लिए कहा है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 01 दिसंबर 2020)
Add comment