एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार (01 अप्रैल) के एकदिनी कारोबार के लिए जनरल इंश्योरेंस कारपोरेशन (General Insurance Corp), ग्रेफाइट इंडिया (Graphite India), बिड़ला कॉर्पोरेशन (Birla Corporation), बलरामपुर चीनी मिल्स (Balrampur Chini Mills) और अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने जनरल इंश्योरेंस कारपोरेशन (199.40) को 209 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 192 रुपये पर रखने के लिए कहा है। ग्रेफाइट इंडिया (511.90) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 533 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 494 रुपये होगा। बिड़ला कॉर्पोरेशन (949.85) को 978 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 927 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने बलरामपुर चीनी मिल्स (214.50) को 228 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 203 रुपये का है। अरबिंदो फार्मा (881.30) का शेयर 900 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 864 रुपये पर रखने के लिए कहा है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 01 अप्रैल 2021)
Add comment