एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार (07 जून) के एकदिनी कारोबार के लिए ग्रासिम इंडस्ट्रीज (Grasim Industries), एमओआईएल (MOIL), एनआरबी बीयरिंग्स (NRB Bearings), फिनोलेक्स केबल्स (Finolex Cables) और शिल्पा मेडिकेयर (Shilpa Medicare) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने ग्रासिम इंडस्ट्रीज (1,503.25) को 1,550 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1,470 रुपये पर रखने के लिए कहा है। एमओआईएल (183.30) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 190 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 178 रुपये होगा। एनआरबी बीयरिंग्स (133.70) को 143 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 127 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने फिनोलेक्स केबल्स (480.80) को 495 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 468 रुपये का है। शिल्पा मेडिकेयर (561.60) का शेयर 580 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 548 रुपये पर रखने के लिए कहा है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 07 जून 2021)
Add comment