आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने आज अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में मंगलवार (17 अगस्त) के एकदिनी कारोबार के लिए निफ्टी (Nifty), टाइटन (Titan) और टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। साथ ही इसने 14 दिनों के लिए एल्कॉन इंजीनियरिंग (Elecon Engg) में खरीदारी की सलाह दी है।
आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने निफ्टी को 16,490-16,520 के दायरे में खरीद कर 16,554-16,605 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 16,452 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है। इस रिपोर्ट में सलाह है कि टाइटन को 1,830-1,836 के दायरे में खरीद कर 1,849.70-1,867 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,815.40 रुपये का है।
इस ब्रोकिंग फर्म ने अपनी इस दैनिक रिपोर्ट में टेक महिंद्रा के लिए सलाह दी है कि इसे 1,368-1,373 के दायरे में खरीदें और 1,381.70-1,393 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,358.90 रुपये होगा।
एल्कॉन इंजीनियरिंग को इसने 14 दिनों की अवधि के लिहाज से 173-177 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे का लक्ष्य 193 रुपये का है। इसमें घाटा काटने का स्तर 162 रुपये का है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म के ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 17 अगस्त 2021)
Add comment