आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने आज अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में बुधवार (25 अगस्त) के एकदिनी कारोबार के लिए निफ्टी (Nifty), हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (SBI Life Insurance) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। साथ ही इसने 14 दिनों के लिए आईईएक्स (IEX), बजाज इलेक्ट्रिकल्स (Bajaj Electrical) में खरीदारी की सलाह दी है।
आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने निफ्टी को 16,600-16,630 के दायरे में खरीद कर 16,664-16,715 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 16,563 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है। इस रिपोर्ट में सलाह है कि हिंदुस्तान यूनिलीवर को 2,630-2,635 के दायरे में खरीद कर 2,658.60-2,685 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 2,606.40 रुपये का है।
इस ब्रोकिंग फर्म ने अपनी इस दैनिक रिपोर्ट में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के लिए सलाह दी है कि इसे 1,156-1,160 के दायरे में खरीदें और 1,169.60-1,181 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,146.40 रुपये होगा।
आईईएक्स को इसने 14 दिनों की अवधि के लिहाज से 417-426 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे का लक्ष्य 460 रुपये का है। इसमें घाटा काटने का स्तर 397 रुपये का है। साथ ही इसने बजाज इलेक्ट्रिकल्स को भी 14 दिनों की अवधि के लिहाज से 1,108-1,124 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे का लक्ष्य 1,225 रुपये का है। इसमें घाटा काटने का स्तर 1,060 रुपये होगा।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म के ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 25 अगस्त 2021)
Add comment