एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार (21 सितम्बर) के एकदिनी कारोबार के लिए मैरिको (Marico), आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities), इंडियन होटेल्स कंपनी (Indian Hotels Company), आरपीजी लाइफ साइंसेज (RPG Life Sciences) और गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने मैरिको (565.10) को 578 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 554 रुपये पर रखने के लिए कहा है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (744.35) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 770 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 724 रुपये होगा। इंडियन होटेल्स कंपनी (161.05) को 169 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 154 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने आरपीजी लाइफ साइंसेज (684.30) को 715 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 665 रुपये का है। गोदरेज प्रॉपर्टीज (1,643.55) का शेयर 1,697 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1,598 रुपये पर रखने के लिए कहा है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 21 सितम्बर 2021)
Add comment