एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार (05 अक्टूबर) के एकदिनी कारोबार के लिए लक्ष्मी आईआरसीटीसी (IRCTC), हिंदुस्तान कॉपर (Hindustan Copper), केमप्लास्ट सनमरा (Chemplast Sanmar), गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स (Gujarat Narmada Valley Fertilizers) और मार्कसंस फार्मा (Marksans Pharma) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने आईआरसीटीसी (4,007.50) को 4,150 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 3,890 रुपये पर रखने के लिए कहा है। हिंदुस्तान कॉपर (121.30) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 130 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 114 रुपये होगा। केमप्लास्ट सनमरा (674.80) को 710 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 642 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स (448.85) को 473 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 428 रुपये का है। मार्कसंस फार्मा (73.20) का शेयर 78 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 70 रुपये पर रखने के लिए कहा है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 05 अक्टूबर 2021)
Add comment