एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार (18 नवंबर) के एकदिनी कारोबार के लिए एशियन पेंट्स (Asian Paints), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), पीवीआर (PVR), वेदांत (Vedanta) और 63 मून्स टेक्नोलॉजीज (63 Moons Technologies) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने एशियन पेंट्स (3,229.80) को 3,290 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 3,175 रुपये पर रखने के लिए कहा है। टेक महिंद्रा (1,618.45) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 1,650 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,590 रुपये होगा। पीवीआर (1,737.65) को 1,780 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1,699 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने वेदांत (338.20) को 350 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 328 रुपये का है। 63 मून्स टेक्नोलॉजीज (129.30) का शेयर 140 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 123 रुपये पर रखने के लिए कहा है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 18 नवंबर 2021)
Add comment