आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने आज अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में सोमवार (22 नवंबर) के एकदिनी कारोबार के लिए निफ्टी (Nifty), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) के शेयर खरीदने और ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmark) के शेयर बेचने की सलाह दी है।
आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने निफ्टी को 17,690-17,715 के दायरे में खरीद कर 17,753-17,805 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 17,649 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है। इस रिपोर्ट में सलाह है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को 503-504 के दायरे में खरीद कर 508.40-513.50 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 498.30 रुपये का है।
इस ब्रोकिंग फर्म ने अपनी इस दैनिक रिपोर्ट में ग्लेनमार्क फार्मा के लिए सलाह दी है कि इसे 481-483 के दायरे में बेचें और 477.60-473 रुपये का लक्ष्य रखें। इस बिकवाली सौदे में घाटा काटने का स्तर 486.70 रुपये होगा।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म के ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 22 नवंबर 2021)
Add comment