एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार (22 दिसंबर) के एकदिनी कारोबार के लिए जेबीएम ऑटो (JBM Auto), इंडियाबुल्स रियल एस्टेट (Indiabulls Real Estate), ऑयल इंडिया (Oil India), ला ओपाला आरजी (La Opala RG) और मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर (Metropolis Healthcare) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने जेबीएम ऑटो (1,069.95) को 1,120 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1,027 रुपये पर रखने के लिए कहा है। इंडियाबुल्स रियल एस्टेट (157.80) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 167 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 150 रुपये होगा। ऑयल इंडिया (183.20) को 192 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 175 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने ला ओपाला आरजी (421.05) को 450 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 395 रुपये का है। मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर (3,278.45) का शेयर 3,370 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 3,200 रुपये पर रखने के लिए कहा है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 22 दिसंबर 2021)
Add comment