एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार (17 फरवरी) के एकदिनी कारोबार के लिए पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस (PNB Housing Finance), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), सोलर एक्टिव फार्मा (Solara Active Pharma), गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स (Gujarat State Fertilizers) और सिप्ला (Cipla) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस (436) को 460 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 420 रुपये पर रखने के लिए कहा है। भारती एयरटेल (721.40) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 740 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 705 रुपये होगा। सोलर एक्टिव फार्मा (667.55) को 695 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 644 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स (135.20) को 144 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 128 रुपये का है। सिप्ला (931.15) का शेयर 947 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 918 रुपये पर रखने के लिए कहा है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 17 फरवरी 2022)
Add comment