आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने आज अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में गुरुवार (31 मार्च) के एकदिनी कारोबार के लिए निफ्टी (Nifty), एलऐंडटी इन्फोटेक (L&T Infotech) और बालकृष्ण इंडस्ट्रीज (Balkrishna Industries) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। साथ ही इसने 14 दिनों के लिए मदरसन सूमी (Motherson Sumi) में खरीदारी की सलाह दी है।
आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने निफ्टी को 17,435-17,470 के दायरे में खरीद कर 17,505-17,558 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 17,398 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है। इस रिपोर्ट में सलाह है कि एलऐंडटी इन्फोटेक को 6,305-6,310 के दायरे में खरीद कर 6,348-6,388 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 6,259.30 रुपये का है।
इस ब्रोकिंग फर्म ने अपनी इस दैनिक रिपोर्ट में बालकृष्ण इंडस्ट्रीज के लिए सलाह दी है कि इसे 2,103-2,107 के दायरे में खरीदें और 2,119.70-2,135 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 2,087.30 रुपये होगा।
मदरसन सूमी को इसने 14 दिनों की अवधि के लिहाज से 136-139 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे का लक्ष्य 147 रुपये का है। इसमें घाटा काटने का स्तर 131 रुपये का है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म के ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 31 मार्च 2021)
Add comment