ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने मंगलवार (29 नवंबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), कोफॉर्ज (Coforge), एसीसी (ACC), रेडिंग्टन (Redington), सोनाटा सॉफ्टवेयर (Sonata Software) और ट्रांसफॉमर्स ऐंड रेक्टिफायर्स इंडिया (Transformers and Rectifiers India) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
ब्रोकिंग कंपनी ने रेडिंग्टन के शेयर सोमवार 28 नवंबर के भाव पर 14 दिन के नजरिये से, सोनाटा सॉफ्टवेयर को सोमवार के भाव पर सात दिन के नजरिये से और ट्रांसफॉमर्स ऐंड रेक्टिफायर्स इंडिया को 28 नवंबर के भाव पर तीन दिन के नजरिये से खरीदने का सुझाव दिया है।
ब्रोकिंग कंपनी ने आज निफ्टी को 18610-18642 रुपये के दायरे में खरीदने की सिफारिश की है। इसके लिए 18677/18729 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 18573.00 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने का सुझाव दिया है।
कोफॉर्ज के शेयरों में ब्रोकिंग कंपनी ने खरीदारी की सलाह दी है। इन्हें 3970-3976 रुपये के दायरे में खरीदा जा सकता है। इन शेयरों के लिए 3998.70/4025.00 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 3943.30 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाया जाना चाहिए।
इसके अलावा आज एसीसी के शेयर खरीदने का सुझाव दिया है। इस शेयर को 2522-2526 रुपये के दायरे में खरीद सकते हैं। इसके लिये 2544.70/2565.00 रुपये का लक्ष्य रख्ते हुए 2502.70 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।
ब्रोकिंग कंपनी ने रेडिंग्टन के शेयरों में 28 नवंबर के भाव पर 14 दिन के नजरिये से खरीदारी करने की सिफारिश की है। इन्हें 177-181 रुपये के दायरे में खरीदा जा सकता है। इन शेयरों के लिए 195.00 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 168.00 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाया जाना चाहिए।
इसके अलावा ब्रोकिंग कंपनी ने सोनाटा सॉफ्टवेयर को 28 नवंबर के भाव पर सात दिन के नजरिये से खरीदने का सुझाव दिया है। इन्हें 565-573 रुपये के दायरे में खरीदा जा सकता है। इन शेयरों के लिए 601.00 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 553.00 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाया जाना चाहिए।
ब्रोकिंग कंपनी ने ट्रांसफॉमर्स ऐंड रेक्टिफायर्स इंडिया शेयरों में 28 नवंबर के भाव पर तीन दिन के नजरिये से खरीदारी करने की सिफारिश की है। इन्हें 60-61 रुपये के दायरे में खरीदा जा सकता है। इन शेयरों के लिए 63.70 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 58.00 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाया जाना चाहिए।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 29 नवंबर 2022)
Add comment