ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने बुधवार (10 मई) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra), लॉरुस लैब्स (Laurus labs) और बिड़लासॉफ्ट (Birlasoft) का स्टॉक खरीदने की सलाह दी है। बिड़लासॉफ्ट के स्टॉक में मंगलवार (09 मई) के भाव पर 14 दिन के नजरिये से पोजीशन लेने का सुझाव दिया गया है।
ब्रोकिंग कंपनी ने आज निफ्टी को 18275-18308 रुपये के दायरे में खरीदने का सुझाव दिया है। इसके लिए 18342/18387 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 18237 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।
ब्रोकिंग कंपनी ने महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर 1242-1246 रुपये के दायरे में 1262.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए 1231.70 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।
इसके अलावा लॉरुस लैब्स के शेयर 333.50-334.50 रुपये के दायरे में 338.80 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने का परामर्श दिया है। इसके लिए 330.70 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।
बिड़लासॉफ्ट का स्टॉक 09 मई के भाव पर 14 दिन के नजरिये से खरीदने का सुझाव दिया है। इसे 299-305 रुपये के दायरे में 330.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीद सकते हैं और इसके लिए 289.00 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 10 मई 2023)
Add comment