शेयर मंथन में खोजें

सोमवार, 31 जुलाई के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार (31 जुलाई) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए फिनो पेमेंट्स बैंक (Fino Payments Bank Ltd), शक्ति पंप्स इंडिया (Shakti Pumps (India) Ltd), टोरेंट पावर (Torrent Power Ltd), एमटीएआर टेक्नोलॉजीज (MTAR Technologies Ltd) और आदित्य बिड़ला फैशन ऐंड रीटेल (Aditya Birla Fashion & Retail Ltd) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

इन सौदों के लिए राजेश अग्रवाल की सलाह इस प्रकार है :
Scrip Close Call Stop Loss Target

Fino Payments Bank Ltd 342.00 BUY 318.00 370.00
Shakti Pumps (India) Ltd 734.85 BUY 705.00 770.00
Torrent Power Ltd 671.80 BUY 645.00 700.00
MTAR Technologies Ltd 2,124.05 BUY 2,070.00 2,185.00
Aditya Birla Fashion & Retail Ltd 223.00 BUY 215.00 233.00

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 31 जुलाई 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"