एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने गुरुवार (28 सितंबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए कमोडिटी डेरिवेटिव (Commodity Derivatives) के ट्रेडिंग कॉल्स (trading calls) में सोना (Gold), चांदी (Silver) और कॉपर (COPPER) बेचने, जबकि कच्चा तेल (Crude Oil) को खरीदने की सलाह दी है।
ब्रोकिंग कंपनी ने सोने को 58325 रुपये पर 58980 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 59540 रुपये पर रखने के लिए कहा है। चांदी (70980) के लिए कंपनी ने सलाह दी है कि इसे 70180 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचें। इस बिकवाली सौदे में घाटा काटने का स्तर 71425 रुपये होगा।
क्रूड ऑयल के लिए ब्रोक्रेज हाउस का सुझाव है कि इसे 7750 रुपये में खरीदें और 7875 रुपये का लक्ष्य रखें। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 7684 रुपये का है। कॉपर (712) को 704 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने के लिए कहा है। इसमें स्टॉप लॉस का स्तर 716.80 752 रुपये का है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 28 सितंबर 2023)
Add comment