रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने सोमवार (06 मई) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में भारत फोर्ज (Bharat Forge Ltd) को बेचने, जबकि आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (ICICI Prudential Life Insurance Company Ltd) और इन्फोसिस (Infosys Ltd) के स्टॉक में लॉन्ग पोजीशन लेने की सलाह दी है।
ब्रोकिंग कंपनी ने भारत फोर्ज का स्टॉक बेचने का परामर्श दिया है। इसे 1262-1271 के दायरे में बेच सकते हैं। इसके लिए 1233 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 1285 रुपये पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगाा। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 1252 रुपये था।
आज आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का स्टॉक 568-572 रुपये के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए 587 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 565 रुपये के स्तर पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगाा। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 577 रुपये था।
ब्रोकिंग कंपनी ने इन्फोसिस के स्टॉक को 1395-1406 रुपये के दायरे में खरीदने का सुझाव दिया है। इसके लिए 1441 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 1386 रुपये पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगाा। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 1416 रुपये था।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 06 मई 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment