एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी-करेंसी प्रमुख अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) ने बुधवार (08 मई) के एकदिनी कारोबार के लिए चांदी मिनी (Silver Mini) और क्रूड ऑयल (Crude Oil) को खरीदने, जबकि कॉपर (Copper) को बेचने की सलाह दी है।
अनुज गुप्ता ने चांदी मिनी (82750-82800) के लिए सलाह दी है कि इसे 83600 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 82180 रुपये होगा।
क्रूड ऑयल के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 6480-6500 रुपये के दायरे में खरीदें और 6620 रुपये का लक्ष्य रखें। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 6420 रुपये का है। उन्होंने कॉपर (864-865) को 857 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने के लिए कहा है। इसमें स्टॉप लॉस का स्तर 869.0 रुपये का है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 08 मई 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment