तकनीकी विशलेषक सिमी भौमिक ने छोटी अवधि में अबान ऑफशोर (Aban Offshore) और सेलेस्टियल बायो लैब्स (Celestial Bio Labs) में खरीदारी की सलाह दी है।
सिमी ने अबान ऑफशोर (267) को 267-265 रुपये के स्तर पर थोड़ी मात्रा में खरीद ने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है की अगर यह शेयर 255 रुपये के ऊपर बना रहा है तो इसे हल्की गिरावट आने पर थोड़ा और खरीदें और छोटी अवधि के लिए कैरी करने की सलाह दी है। सिमी ने छोटी अवधि और मध्यम अवधि के लिए 290,310, 330 रुपये का लक्ष्य रखा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर छोटी अवधि के लिए 250 रुपये और मध्यम अवधि की बंदी के आधार पर 235 रुपये रखा है। उन्होंने सेलेस्टियल बायो लैब्स (27) को 27/27.50 रुपये के स्तर पर थोड़ी मात्रा में खरीदने की सलाह दी है। सिमी का कहना है अगर यह शेयर 24रुपये के ऊपर बना रहा है तो इसे हल्की गिरावट आने पर थोड़ा और खरीदें और छोटी अवधि के लिए कैरी करने की सलाह दी है। छोटी अवधि और मध्यम अवधि के लिए 32,35,39,42 रुपये का लक्ष्य रखा है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर छोटे अवधि के लिए 22 रुपये और बंदी के आधार पर 20 रुपये होगा।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 17 अक्टूबकर 2016)
Add comment