तकनीकी विशलेषक सिमी भौमिक ने छोटी अवधि में नाहर पॉली (Nahar Poly), डियोन ग्लोबल सॉल्यूशंस (Dion Global Solutions) और फेडरल बैंक (Federal Bank) में खरीदारी की सलाह दी है।
सिमी ने नाहर पॉली (70) को 70-68 रुपये के स्तर पर थोड़ी मात्रा में खरीद ने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है की अगर यह शेयर 64-63 रुपये के ऊपर बना रहा है तो छोटी और मध्य अवधि के लिए कैरी करने की सलाह दी है। सिमी ने छोटी अवधि और मध्यम अवधि के लिए 82-85-89-92 रुपये का लक्ष्य रखा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर छोटी अवधि के लिए 60 रुपये रखा है। उन्होंने डियोन ग्लोबल सॉल्यूशंस (85) को 85-83 रुपये के स्तर पर थोड़ी मात्रा में खरीदने की सलाह दी है। सिमी का कहना है अगर यह शेयर 78-77 रुपये के ऊपर बना रहा है तो इसे हल्की गिरावट आने पर थोड़ा और खरीदें और छोटी और मध्य अवधि के लिए कैरी केरें। छोटी अवधि के लिए 96-100-105 रुपये का लक्ष्य रखा है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर छोटे अवधि के लिए 74 रुपये होगा। फेडरल बैंक (82) को 82-80 रुपये के स्तर पर थोड़ा खरीदें। अगर यह शेयर 78-77 रुपये के स्तर पर बना रहने तक थोड़ा और खरीदें और छोटी अवधि-मध्य अवधि के लिए लक्ष्य 89-94-99 रुपये होगा। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर छोटी अवधि के लिए 76 रुपये होगा।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 28 अक्टूबर 2016)
IFB
Add comment