तकनीकी विशलेषक सिमी भौमिक ने छोटी अवधि में ग्रेन्यूल्स इंडिया (Granules India), एचसीएल इन्फोसिस्टम्स (HCL Infosystems) और स्नोमैन लॉजिस्टिक्स (Snowman Logistics) में खरीदारी की सलाह दी है।
सिमी ने ग्रेन्यूल्स इंडिया (115) को फिर से 115-116 रुपये के स्तर पर खरीदने के लिए कहा है। उन्होंने इसे छोटी और मध्य अवधि के लिए कैरी करने की सलाह दी है। सिमी ने इसके लिए 121,126, 132 और 135-38 का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर छोटी अवधि के लिए 135-38 रुपये रखा है। उन्होंने एचसीएल इन्फोसिस्टम्स (63) को 63-62 रुपये के स्तर पर खरीदने की सलाह दी है। सिमी इसे छोटी और मध्य अवधि के लिए कैरी करने की सलाह दी है। उन्होंने इसके लिए 67, 69, 72 और 75 रुपये के लक्ष्य रखने के लिए के कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर समापन आधार पर 58-57 रुपये रखा है। स्नोमैन लॉजिस्टिक्स(59) को दोबारा 59-60 रुपये के स्तर पर खरीदने और छोटी-मध्य अवधि में कैरी करने के लिए कहा है। इस सौदे में लक्ष्य 63, 66, 69-70 रुपये होगा। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर समापन आधार पर 55-54 रुपये होगा।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 27 जनवरी 2017)
IFB
Add comment