बाजार दे रहा सकारात्मक संकेत, दैनिक चार्ट पर बनाया तेजी जारी रहने का पैटर्न : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक दैनिक चार्ट पर बाजार ने 23370/76900 पर पिछले के शीर्ष स्तर को पार कर और उसके ऊपर बंद होकर तेजी जारी रहने का पैटर्न बनाया है। यह सकारात्मक संकेत है।