2.00: भारतीय शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव जारी है। इस समय सेंसेक्स 59 अंकों की गिरावट के साथ 8,856 पर है, जबकि निफ्टी 12 अंकों की कमजोरी के साथ 2,681 पर है। सीएनएक्स मिडकैप में हल्की गिरावट है। बीएसई पावर सूचकांक में 1.1% की मजबूती है। बीएसई रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सूचकांक में 3% से अधिक गिरावट है। रिलायंस इन्फ्रा में 4.6%, टीसीएस में 2.85% और टाटा पावर में 1.76% की मजबूती है। स्टरलाइट इंडस्ट्रीज में 5.58%, सत्यम कंप्यूटर्स में 4.97%, डीएलएफ में 4.44%, एसबीआई में 4.41% और आईसीआईसीआई बैंक में 4.17% की गिरावट है। महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा स्टील में भी 3% से अधिक की कमजोरी है।
12.10: गिरावट के साथ खुलने के बाद इस समय भारतीय शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव चल रहा है। इस समय सेंसेक्स 27 अंकों की गिरावट के साथ 8,888 पर है, जबकि निफ्टी 3 अंकों की मजबूती के साथ 2,696 पर है। सीएनएक्स मिडकैप में हल्की गिरावट है। बीएसई पावर सूचकांक में 1.47% की मजबूती है। बीएसई रियल्टी और बैंकिंग सूचकांक में 2% से अधिक गिरावट है। रिलायंस इन्फ्रा में 4.86%, टीसीएस में 2.7% और टाटा मोटर्स में 2.32% की मजबूती है। स्टरलाइट इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक में 3.5% से अधिक गिरावट है। एसबीआई, डीएलएफ, सत्यम कंप्यूटर्स, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक में 2% से अधिक कमजोरी है।
10.30: कमजोर वैश्विक संकेतों के मद्देनजर गिरावट के साथ खुलने के बाद इस समय भारतीय शेयर बाजार मजबूती की ओर हैं। इस समय सेंसेक्स 103 अंकों की बढ़त के साथ 9,018 पर है, जबकि निफ्टी 32 अंकों की मजबूती के साथ 2,725 पर है। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में हल्की बढ़त है। कैपिटल गुड्स सूचकांक में 2% से अधिक की मजबूती है। बीएसई रियल्टी सूचकांक और हेल्थकेयर सूचकांक में गिरावट है। जयप्रकाश एसोसिएट्स में 3.86%, एसबीआई में 2.7% और लार्सन टुब्रो में 2.66% की मजबूती है।
स्टरलाइट इंडस्ट्रीज में 2.86% और डीएलएफ में 1.84% की कमजोरी है।