2.25: यूरोपीय बाजारों में कमजोर शुरुआत के बावजूद भारतीय शेयर बाजारों में इस समय बढ़त का रुख है। इस समय सेंसेक्स 182 अंकों की मजबूती के साथ 8,877 पर है, जबकि निफ्टी 59 अंक ऊपर 2,713 पर है। लेकिन बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में अभी भी कमजोरी बरकरार है। बीएसई तेल-गैस सूचकांक में 3% और बैंकिंग सूचकांक में 2.71% की बढ़त है। बीएसई ऑटो सूचकांक में 1.36% की कमजोरी है। महिंद्रा एंड महिंद्रा में 3.85%, मारुति सुजुकी में 3.04% और रिलायंस कम्युनिकेशंस में 2.58% की गिरावट है। स्टरलाइट इंडस्ट्रीज में 8.7% की बढ़त है। आईसीआईसीआई बैंक में 6.61%, विप्रो में 5.33% और एचडीएफसी में 4.79% की मजबूती है। एचडीएफसी बैंक में 4.42%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 4.04% और भारती एयरटेल में 3.63% की बढ़त है।
12.01: भारतीय शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव चल रहा है। कभी सेंसेक्स लाल निशान में होता है, तो थोड़ी देर में हरे निशान में चला जाता है। इस समय सेंसेक्स 8 अंकों की गिरावट के साथ 8,687 पर है, जबकि निफ्टी 5 अंक नीचे 2,649 पर है।
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में अभी भी कमजोरी बनी हुई है। बीएसई रियल्टी सूचकांक में 2.13% और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सूचकांक में 1.95% की गिरावट है। रिलायंस कम्युनिकेशंस में 3.78%, मारुति सुजुकी में 3.69% और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज में 3.12% की कमजोरी है। महिंद्रा एंड महिंद्रा और इन्फोसिस में भी 2.5% से अधिक गिरावट है। स्टरलाइट इंडस्ट्रीज में 4.69% की बढ़त है। आईसीआईसीआई बैंक में 2.81%, विप्रो में 2.8% और एचडीएफसी बैंक में 2.5% की मजबूती है।
10.31: कल के बंद स्तर से थोड़ा ऊपर खुलने के बाद भारतीय शेयर बाजारों में हल्की मजबूती बनी हुई है। इस समय सेंसेक्स 33 अंकों की मजबूती के साथ 8,728 पर है, जबकि निफ्टी 8 अंक ऊपर 2,662 पर है। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक लाल निशान में चल रहे हैं। बीएसई रियल्टी सूचकांक में 1.92% और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सूचकांक में 1.34% की गिरावट है। महिंद्रा एंड महिंद्रा में 3.09%, रैनबैक्सी में 2.8%, टाटा स्टील में 2.6% और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज में 2.34% की कमजोरी है। स्टरलाइट इंडस्ट्रीज में 3.64%, आईसीआईसीआई बैंक में 3.36%, भारती एयरटेल में 2.26% और विप्रो में 2.16% की मजबूती है।