भारतीय शेयर बाजार अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए। बुधवार को शेयर बाजार में दिन भर उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कारोबार के आखिरी एक घंटे में शेयर बाजार ने अच्छी तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स ने 9,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को भी पार कर लिया। आज बीएसई सेंसेक्स 332 अंक यानी 3.81% की बढ़त के साथ 9,027 पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 98 अंक यानी 3.70% की तेजी के साथ 2752 पर बंद हुआ। आज की तेजी में सबसे ज्यादा योगदान बीएसई के बैंकिंग, तेल और गैस, धातु, टीईसीके, हेल्थकेयर और रियल्टी क्षेत्रों का रहा। इन सभी क्षेत्रों के सूचकांकों ने 2% से अधिक की बढ़त दर्ज की। आज सीएनएक्स मिडकैप और बीएसई का मिडकैप सूचकांक हल्की तेजी के साथ बंद हुआ। स्मॉलकैप सूचकांक में हल्की गिरावट रही। यदि सेंसेक्स के शेयरों की बात करें, तो एनटीपीसी, विप्रो, एचडीएफसी, टीसीएस, भारती एयरटेल, रिलायंस इंफ्रा, जयप्रकाश एसोसिएट्स, एसबीआई, टाटा मोटर्स, आईटीसी, हिंडाल्को, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और ओएनजीसी ने उछाल दर्ज की। लेकिन महिंद्रा एंड महिंद्रा और मारुति सुजुकी में गिरावट रही। बैंकिंग सूचकांक में 5.96% की बढ़त रही। इस क्षेत्र में आईसीआईसीआई बैंक ने सबसे ज्यादा मजबूती दर्ज की, जो 30.55 रुपये यानी 9.55% की उछाल साथ 350.50 रुपये पर बंद हुआ। एचडीएफसी बैंक में 8.63% और ऐक्सिस बैंक में 6.05% की तेजी रही। तेल और गैस सूचकांक ने 4.41% की उछाल भरी। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा मजबूती रिलायंस इंडस्ट्रीज में आयी, जो 65.50 रुपये यानी 6.11% की उछाल के साथ 1137.20 पर बंद हुआ। भारत पेट्रोलियम में 5.01%, एस्सार ऑयल में 4.53%, रिलायंस पेट्रोलियम में 3.60% और कैर्न इंडिया में 3.26% की मजबूती रही। धातु सूचकांक में 3.66% की बढ़त रही। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा मजबूती स्टरलाइट इंडस्ट्रीज में आयी, जो 26.35 रुपये यानी 12.88% की उछाल के साथ 231.00 पर बंद हुआ। सेल में 8.37% , नेशनल एल्युमिनियम कंपनी में 6.42%, हिंदुस्तान जिंक में 3.50% और टाटा स्टील में 2.72% की तेजी रही। टीईसीके सूचकांक में 2.17% की बढ़त रही। इस क्षेत्र में तानला सॉल्युशंस में 11%, डेक्कन क्रॉनिकल में 9% और एचटी मीडिया में 8.63% की तेजी रही। हेल्थकेयर सूचकांक में 2.16% की बढ़त रही। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा बढ़त स्टर्लिंग बायोटेक की रही, जो 16.00 रुपये या 8.3% की उछाल के साथ 207.80 रुपये पर बंद हुआ। डिविस लेबोरेटरीज में 5% और रैनबैक्सी में 4.7% की तेजी रही। रियल्टी सूचकांक में 2.12% की बढ़त रही। इस क्षेत्र में फोनिक्स मिल्स में 7.22%, इंडियाबुल्स रियल में 6.61%, और डीएलएफ में 5.53% की मजबूती रही।
शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!
इस साल के पूर्ण बजट से एक बदलाव ऐसा आया है, जिसे अभी या अगले 4-5 साल में नहीं, बल्कि शायद 20-30 साल बाद ज्यादा शिद्दत से महसूस किया जायेगा। और यह बात है दीर्घावधि पूँजीगत लाभ (लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन) पर इंडेक्सेशन की समाप्ति।